Saturday 12 March 2016

how to use whatsapp on 2 numbers in ur phone..

         
 ☆      ab apne phone me 2 whatsap          chalaye....



आज समय है डुअल सिम स्मार्टफोन का, फिर एक फोन में दो
व्हाट्स एप क्यों न चलाएं? ज्यादातर यूजर चाहते भी है कि
वह अपने डुअल सिम से दो व्हाट्स एप चलाएं। वैसे पहले ऐसा
करना मुमकिन नहीं था, लेकिन अब एक ऐसी एप आ गई है
जिसके इस्तेमाल से आप एक फोन में दो व्हाट्स एप चला सकते
है। कैसे? चलिए बताते है.

पढ़े: व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या
बातें करता है, ऐसे जानें
1. सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में OGWhatsapp
डाउनलोड करें ।
2. फिर जिस फोल्डर में आपके व्हाट्स एप का पूरा डाटा सेव
है, उसका बैकअप लेकर उसे सेव कर लें।
3. अब अपनी एंड्रायड डिवाइस से व्हाट्स एप डाटा को
हटा दें और इसके लिए सेटिंग में जाएं> एप्स> व्हाट्स एप> फिर
अनइस्टॉल पर क्लिक कर दें।
4. OGWhatsapp नाम से अपने फोन में व्हाट्स एप फोल्डर को
सेव कर लें।
पढ़े: फोटो और नाम के साथ कोई और चला रहा है
आपका फेक फेसबुक अकाउंट, ऐसे करें डिलीट
5. इसके बाद OGWhatsapp में अपने पहले नंबर को वेरिफाई करें
और फिर दूसरे नंबर को, जिससे व्हाट्स एप पर इस्तेमाल करना
चाहते हैं, उसे वेरिफाई करें।
6. बस अब आप पाएंगे कि आपके एंड्रायड फोन में दो नंबर पर
व्हाट्स एप उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment